Noida Crime News: नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो अलग अलग जिलों से ट्रैक्टर व अन्य वाहन चोरी कर दूसरे जिलों में ले जाकर बेचता था। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के तीन ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल और कार बरामद करने का दावा किया है। ये गिरोह अब तक दर्जनों चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ऐसा गिरोह है जो नोएडा व आस पास के इलाकों में वाहन चोरी करके दूसरे जिलों में ले जाकर बेच रहा है। कई वाहन चोरी की घटना सामने भी आयी। जिस पर पुलिस कमिशनर लक्ष्मी सिंह ने तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए। इसी क्रम में थाना प्रभारी अमित कुमार व उनकी टीम ने सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास से चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तीन ट्रैक्टर एक मोटरसाइकिल और घटनाओं में प्रयुक्त की जाने वाली वैगनार गाड़ी बरामद की है। वैगनआर से ये लोग अलग अलग जगह पर जाते थे और रेकी करने के बाद चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी के वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर को टेम्परिंग कार के लिए गांवों में ले जाकर भोले भाले लोगों को बेच देते थे। इस गिरोह का मास्टरमाइंड दीपक उर्फ दीपा फिरोजाबाद का रहने वाला है। उसके अलावा उसके साथ सर्वेश और सचिन कश्यप भी वारदातों को अंजाम देते थे। ये ज्यादातर विष्णु उर्फ कृष्ण मुरारी नामक व्यक्ति को चोरी के ट्रैक्टर बेचते थे। फिलहाल विष्णु, सफेदा, विपिन यादव और सचिन नामक युवक फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।