कोरोना को लेकर नोएडा में अलर्टः संदिग्ध मरीजों की निगरानी के निर्देश

Covid Cases in Noida। देश में बढ़ते कोरोना वायरस एवं नए वेरिएंट के मामलों के बीच नोएडा में भी एलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला अस्पताल साथ साथ सीएचसी, पीएचसी को यह निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी भी मरीज को कोरोना यानी कोविड जैसे लक्षण लगते हैं तो तुरंत कोरोना की जांच करें या संबंधित विभाग भेजे। इसके अलावा यदि मरीज को भर्ती करने की स्थिति आती है तो भर्ती करके इलाज करें।
क्या कहते है सीएमओ
सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में अभी शासन की ओर से कोई भी दिशा निर्देश नहीं आया है। मगर हमारी ओर से तैयारी पूरी है और इस संबंध में सभी स्वास्थ्य केंद्रों के स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है। संदिग्ध मरीजों की जांच के साथ ही बेड सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।

 

यह भी पढ़ें: जेल में हुई मुलाकात तो बना ली चोरी करने वाली कंपनी, मात्र 50-60 हजार रुपये में बेच दिए थे ट्रैक्टर

यहां से शेयर करें