शहीद कैप्टन गुरजिन्दर सिंह सूरी को अर्पित किए श्रद्धासुमन

ghaziabad news  महावीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन गुरजिन्दर सिंह सूरी को 25 वें शहादत दिवस पर शनिवार को शास्त्री नगर पार्क में पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
महापौर सुनीता दयाल, ले जन जी एस चंदेल, ले जनरल के एस मान व मृणालिनी सिंह ने अपने देश के वीर जवानों से प्रेरित होकर राष्ट्र सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका में रहने का आह्वान किया।।
इस अवसर पर कर्नल टी पी सिंह सूरी परिवार, ले जन के एस मान, ले जन जी एस चंदेल, मेजर जनरल मनोज नटराजन, मेजर जनरल नारंग, महापौर सुनीता दयाल, मृणालनी सिंह, ब्रिगेडियर सोनल, ब्रिगेडियर पी मिश्रा, कर्नल राकेश कौल, कर्नल संदीप पांडे, कर्नल अमित भटनागर, कैप्टन जिशा चाहर, सरदार एस पी सिंह, हरप्रीत सिंह जग्गी, अतुल जैन, परमजीत सिंह, अमरदत्त शर्मा, वी के हनुमान, नेहरू वर्ल्ड स्कूल के के पी सिंह, मिलिंद स्कूल मौजूद रहे।

 

यहां से शेयर करें