दादरी । बदलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग पर एक अज्ञात व्यक्ति की रेल की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति छपरौला क्रॉसिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आ गया है, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया मगर उसकी शिनाख्त न हो सकी। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें: कर्ज बना अभिशाप: ली सात जान, धीरेन्द्र शास्त्री की कथा से लौटते वक्त किया सुसाइड