Panchkula Suicide Case: हरियाणा के पंचकूला से मानवता को झझोरने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 7 लोगों द्वारा सुसाइड करने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया हैं। पीड़ित परिवार के लोग देहरादून के रहने वाले थे। हनुमंत कथा में शामिल होने के लिए देहरादून से पंचकूला पहुंचे थे। ये कथा धीरेन्द्र शास्त्री की थी। सामूहिक रूप से आत्महत्या की यह घटना पंचकूला के सेक्टर 27 की है। बताया जा रहा है कि कर्ज में डूबे होने से परिवार परेशान था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने गाड़ी में जहर खाकर आत्महत्या की। सभी के शव पंचकूला के सेक्टर 27 स्थित एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी में बंद मिले। पीड़ित परिवार के लोग देहरादून के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग कर्ज में थे और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। पंचकूला की डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि छह लोगों को ओजस अस्पताल लाया गया है। जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि वे सभी मर चुके हैं। एक अन्य व्यक्ति को सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल लाया गया, उसे भी मृत घोषित कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड का लग रहा है। घटना सामने आने के बाद से सभी जांच अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। पंचकूला पुलिस के मुताबिक सभी सातों शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शव गृह में रखवाया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने जांच के लिए मौके से लिए हैं।
हनुमंत कथा में शामिल होने पहुंचा था परिवार
बताया जा रहा है कि देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल अपने परिवार सहित पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून वापस जाते हुए उन्होंने सामूहिक आत्महत्या का यह कदम उठाया।
मौके से सुसाइड नोट बरामद
मृतकों में देहरादून निवासी 42 वर्षीय निवासी प्रवीण मित्तल, उनके माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और 2 बेटी और एक बेटे सहित तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया ने भी मौके पर स्थिति का जायजा लिया है। फिलहाल पुलिस इस सुसाइड नोट का अध्ययन कर रही है पुलिस सूत्रों के अनुसार सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी बताया गया है। हालांकि ये भी पता लगाया जा रहा है कि मामला कुछ और तो नहीं।
यह भी पढ़ें: पुलिस टीम पर हमले में सिपाही सौरभ शहीद, कादिर समेत कई बदमाश गिरफ्तार