आज यानी शुक्रवार को थाना जारचा क्षेत्र के अर्तगत गार्ड रूम में एक युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस ने बातया कि सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा एनटीपीसी प्लांट में रेलवे पटरी के पास बनी रेलवे ट्रैक गार्ड रूम के अंदर फांसी लगा ली गयी है, उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि मृतक अजय कुमार पुत्र राजेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम पटाड़ी थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 49 वर्ष द्वारा रेलवे ट्रैक गार्ड रूम में पंखे से लटककर फांसी लगा ली गयी है। थाना जारचा पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।