दादरी में मकान दुकान बनाने वाले इस खबर को जरूर पढे, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
1 min read

दादरी में मकान दुकान बनाने वाले इस खबर को जरूर पढे, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

कस्बा दादरी में यदि आप मकान और दुकान बना रहे हैं तो जरा इस और भी ध्यान दे दें। लगातार कॉलोनाइजर अलग-अलग क्षेत्र में प्लाट काट कर बेच रहे हैं और लोग घर के साथ-साथ दुकान भी बना रहे हैं। ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए नगर पालिका परिषद में शुरुआत कर दी है। आज नगर पालिका परिषद की ओर से सार्वजनिक सूचना और मुनादी के रूप में अलग-अलग अखबारों में विज्ञापन छपवाए गए हैं।

यह भी पढ़े : Haryana News: स्कूलों से ड्राप आउट रोकने में सरकार विफल: कुमारी सैलजा

 

विज्ञापन में लिखा है कि नगर पालिका परिषद दादरी जनपद गौतम बुद्ध नगर की सीमांत अर्तगत कॉलोनाइजर-डीलरों को सूचित किया जाता है कि आपके द्वारा बिना नक्शा आवासीय-व्यवसायिक कालोनिया काटी जा रही हैं। जिसके कारण नगर पालिका को राजस्व क्षति हो रही है जो कि पालिका के नियमों का उल्लंघन है। अतः आप एक सप्ताह के अंदर पालिका सीमांत अंतर्गत काटी जा रही कॉलोनी का नक्शा पास हर हाल में कर लें, यदि आपके द्वारा दी गई समय अवधि में नक्शा पास नहीं कराया जाता है तो आपके विरुद्ध पालिका द्वारा उपजिलाधिरी महोदय द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नगर पालिका परिषद द्वारा की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलोनाइजरों और डीलरों की स्वयं होगी। ठीक इसी तरह से जो लोग मकान बना रहे हैं और दुकान बना रहे हैं उनको भी नक्शा पास करना अनिवार्य है। ऐसे लोगों को भी नगर पालिका ने चेतावनी दे दी है। नक्शा पास नही है तो तोड़फोड़ की जाएगी।

यहां से शेयर करें