ग्रेनो प्राधिकरण में सोनू भड़ाना बने एनईए के निर्विरोध अध्यक्ष, पूरा पैनल जीता
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एम्पलॉइज एसोसिएशन चुनाव संपन्न हुआ। सोनू भड़ाना पैनल निर्विरोध चुना गया। करीब 10 साल बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एम्पलॉइज एसोसिएशन का चुनाव हुआ। सोनू भड़ाना के सामने किसी ने नामांकन नहीं किया, इसलिए सोनू भड़ाना का पैनल निर्विरोध जीत गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी ने नई एसोसिएशन को बधाई दी है।
सोनू भड़ाना ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। अब वह निर्विरोध अध्यक्ष बन गए हैं। उनकी टीम में 9 लोग हैं। जिनमें से दो महिलाएं भी शामिल है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद में रविंद्र कसाना, उपाध्यक्ष के पद पर अंजू, महासचिव के पद पर भरत, सचिव के पद पर पहलाद कुमार और पप्पू रावल, संयुक्त सचिव के पद पर राजकुमार पटेल और कर्मवीर सिंह ने जिम्मेदारी संभाली है। इसी के साथ कोषाध्यक्ष अनीता शर्मा बनी है।
यह भी पढ़े : रुक रुक कर हो रही बारिश, बच्चों में बढा डायरिया का खतरा, जानें डाक्टर की सलाह