new delhi news द्वारका जिले के नजफगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर स्नैचर टिंकू और शिवा को गिरफ्तार किया है, जबकि एक किशोर अपराधी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक छीना गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई सिलेरियो कार बरामद की है।
उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 18-19 मई की मध्य रात्रि करीब 2:15 बजे पीड़ित चंदन जो नजफगढ़ निवासी हैं, अपने काम से लौट रहे थे। जैसे ही वे पीलिया चौक के पास पहुँचे, तभी 3-4 अज्ञात युवक आए और उनका मोबाइल फोन तथा बैग छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में थाना नजफगढ़ में मामला दर्ज किया गया। थाना नजफगढ़ के एसएचओ इंस्पेक्टर सुभाष चंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एचसी हरेंदर, एचसी रजनीश और कांस्टेबल सचिन शामिल थे। यह टीम एसीपी नजफगढ़ श्री महेश नारायण के सुपरविजन में कार्यरत थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आस-पास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिससे कार का रजिस्ट्रेशन नंबर पता चला। कार के मालिक का पता लगाकर छापेमारी की गई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से पीड़ित का छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम शिवा पुत्र हेमंत कुमार, निवासी गोपाल नगर, नजफगढ़, टिंकू पुत्र चोब सिंह, निवासी गोपाल नगर, नजफगढ़ बताएं वहीं एक किशोर अपराधी को भी हिरासत में लिया है।
new delhi news