new delhi news कुख्यात गैंगस्टर छेनू गैंग के दो शातिर बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। सीलमपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक स्कूटी और लूटे गए 17 महंगे मोबाइल फोन उनकी निशानदेही पर बरामद किए गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जाफराबाद के समीर उर्फ खोपड़ और रजा उर्फ राजा के रूप में हुई है। दोनों ही जाफराबाद पुलिस थाने के वांटेड बदमाश हैं।
उपायुक्त विक्रम सिंह के मुताबिक, 21 मई को गुप्त सूचना मिली थी दोनों बदमाश सीलमपुर स्थित एमसीडी कार्यालय आने वाले हैं। टीम ने वहां जाल बिछाया, लेकिन वे नहीं आए। इसके बाद हवलदार विजय सिंह द्वारा उनके स्थान को ट्रैक किया गया और उन्हें आशाराम त्यागी मार्ग, सीलमपुर के पास गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे इरफान उर्फ छेनू पहलवान के करीबी सहयोगी हैं। जनवरी माह में समीर ने दिल्ली के मंडोली स्थित सेंट्रल जेल में बंद रहते हुए अपने एक साथी भरत शर्मा के साथ मिलकर सुहैल उर्फ चप्पल नामक एक व्यक्ति के चाकू घोंप दिया, जो उनके प्रतिद्वंद्वी ह्यहाशिम बाबा गैंगह्ण का सदस्य था और उसी जेल में बंद था।
सुहैल ने बीते वर्ष 13 अगस्त को जाफराबाद में छोटा रिजवान नामक एक व्यक्ति की हत्या की थी। छोटा रिजवान “छेनू गैंग” का एक प्रमुख सदस्य था और इरफान उर्फ छेनू पहलवान का करीबी सहयोगी था। इसलिए, वे गिरोह के लीडर इरफान उर्फ छेनू पहलवान के इशारे पर सुहैल उर्फ चप्पल को मारना चाहते थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे स्कूटी पर सवार होकर झपटमारी करते थे, जिसे उन्होंने पिछले साल सीलमपुर के इलाके से चुराया था। समीर आर्म्स एक्ट और वाहन चोरी के अन्य मामलों में वांछित है और संबंधित न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं। रजा वाहन चोरी के एक मामले में शामिल है और उसमें वांछित है।
new delhi news