ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा है कि स्ट्रीट लाइट न जलने की शिकायत को 24 घंटे में दूर किया जाना चाहिए। इससे अधिक समय लगने पर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। एसीईओ ने विद्युत अभियांत्रिकी की टीम को अंधेरा होने पर फील्ड में जाकर इसकी पड़ताल करने के निर्देश दिए। दरअसल, स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतों को शीघ्रता से हल करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने एसीईओ से नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बृहस्पतिवार को ओएसडी अभिषेक पाठक व विद्युत अभियांत्रिकी की टीम और सूर्या कंपनी व एनपीसीएल के साथ लंबी बैठक की। एसीईओ ने स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतों को निपटाने में देरी होने की शिकायतों पर नाराजगी जताई। उन्होंने डीजीएम, वरिष्ठ प्रबंधक व प्रबंधकों को नियमित रूप से फील्ड में जाने और फील्ड स्टाफ की अटेंडेंस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसीईओ ने साफ कहा कि सेक्टर हो गांव, स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत मिलने पर 24 घंटे में उसे हल किया जाना चाहिए। इससे अधिक समय लगने पर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्ट्रीट लाइट के लिए जिम्मेदार सूर्या कंपनी को भी तय समय में स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के निर्देश दिए।