Noida News: भाकियू मंच की नई कार्यकारिणी का हुआ स्वागत, किसानों का शोषण अब नहीं होगा बर्दाश्त

Noida Noida:  भारतीय किसान यूनियन मंच की नवनियुक्त कार्यकारिणी का स्वागत गांव भूड़ा में राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी सहित फूल मालाओं से किया गया। इस दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत का आयोजन भी किया गया। अध्यक्षता बाबा रमेश अवाना और संचालन पूर्व नोएडा विधानसभा प्रत्याशी पंकज अवाना ने किया।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने कहा कि पिछले 47 वर्षों से नोएडा प्राधिकरण किसानों का शोषण करता आ रहा है ,अब भारतीय किसान यूनियन मंच किसानों का शोषण नहीं होने देंगा, जल्दी भारतीय किसान यूनियन मंच की नवनियुक्त कार्यकारिणी के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं कर रही है, पूर्व में भी नोएडा गौतम बुद्ध नगर के किसानों की समस्या के समाधान के लिए कमेटी बनाई थी ,लेकिन किसानों के पक्ष में प्रदेश सरकार के द्वारा बनाई गई कमेटी ने अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया है ।केवल किसानों के साथ मीटिंग  हो रही है प्रदेश सरकार के द्वारा गठित नोएडा गौतम नगर के किसानों के समाधान के लिए बनाई गई समिति किसान हित में अति शीघ्र निर्णय ले।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेन्द्र प्रधान, प्रमोद त्यागी, बाबा परशुराम भड़ाना, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र भूड़ा, मनविंदर भाटी, अशोक चौहान,दानिश सैफी, सोनू लोहिया, योगेश भाटी गजेंद्र बसोया सागर नम्बरदार, चिंकू यादव ,प्रिंस भाटी, अमित बैसोया, सतवीर अवाना, रविंद्र लोहिया, रिंकू यादव, नेकपाल त्यागी, बंटी, शैंकी त्यागी, पाला प्रधान, नीरज अवाना उमेश अवाना रघुनंदन त्यागी, अरूण अवाना, जॉनी अवाना आदि किसान मौजूद रहे।

Noida News: मालिकाना हक पाकर फ्लैट खरीदारों के खिले चेहरे , करीब 100 फ्लैटों की रजिस्ट्री कर खरीदारों को दस्तावेज सौंपे

यहां से शेयर करें