स्विगी में डिलीवरी ब्वॉय ने किया सुसाइड, दूसरे ने पारिवारिक विवाद में लगाई फांसी

Suicide case in Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान करने वाली खबर आ रही है। यहां अलग अलग स्थानों पर दो लोगोें ने सुसाइड की है। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतरगर्त गांव अट्टा में स्विगी के डिलीवरी ब्वाय ने सुसाई की है। पुलिस के अनुसार अजय पुत्र जंगली प्रसाद हाल निवासी किराएदार राजेश अवाना का मकान निकट गंगा मेडिकल गली नं0 4 निठारी थाना सेक्टर 20 उम्र करीब 23 वर्ष मूल नि0-ग्राम तोल बिजरू थाना छतारी जिला बुलन्दशहर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना प्राप्त हुयी, उक्त सूचना पर तत्काल थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। फील्ड यूनिट द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतक स्विगी में डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करता था। इस संबंध में पुलिस पता लगा रही है कि सुसाइड क्यों की।
वहीं, राहुल शर्मा पुत्र वेद प्रकाश शर्मा निवासी गली नं0 7, निठारी थाना सेक्टर 20, उम्र 30 वर्ष द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना प्राप्त हुयी। उक्त सूचना पर थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा मौके पर पहॅुच कर जानकारी करने पर प्रथम दृष्टया ज्ञात हुआ कि पारिवारिक कलह की वजह से राहुल शर्मा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। फील्ड यूनिट द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही।

 

यह भी पढ़ें: शारदा यूनिवर्सिटी और केयरिंग एसोसिएशन इंडिया के बीच पर्यावरण संरक्षण को लेकर एमओयू, ऐसे करेंगे संरक्षण

यहां से शेयर करें