शुगर मिल समय से करें किसानों के गन्ने का भुगतान: बिजेंद्र सिंह 
1 min read

शुगर मिल समय से करें किसानों के गन्ने का भुगतान: बिजेंद्र सिंह 

भाकियू ने मासिक पंचायत में सुनीं किसानों की समस्याए, एसडीएम को दिया ज्ञापन  
Ghaziabad news भारतीय किसान यूनियन (भाकियू ) ने शनिवार को मोदीनगर तहसील परिसर में मासिक बैठक का आयोजन किया।
भाकियू के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ,रामावतार त्यागी, जिला प्रभारी जयकुमार मलिक, मंडल अध्यक्ष  पवन चौधरी (लाला राम बापू),युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, महिला जिला अध्यक्ष ममता चौधरी, नगर अध्यक्ष मंजू चौधरी के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ता मोदीनगर तहसील परिसर में मासिक बैठक कर किसानों की समस्याओं को बारीकि से सुना।
जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि शुगर मिलसमय से किसानों के गन्ने का भुगतान करें। पिछला बकाया ब्याज सहित भुगतान किसानों को दिया जाए। जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं पर ध्यान दें और मोदीनगरतहसील क्षेत्र के सभी गांवो में आवारा पशु व नील गाय, बछड़े ,सांड बहुत अधिक संख्या में घूम रहे हैं। जिससे जान-माल की हानि ,दुर्घटना व फसलों का नुकसान हो रहा है। इनकातुरन्त समाधान कराए। अधिकतर गांवों टंकी की फिटिंग करने वालोंने रास्तों को तोड दिया है उनकी  मरम्मत की जाए आदि समस्याओं को लेकर बैठक में गंभीरता से विचार विमर्श किया गया।

 

Ghaziabad news

बैठक में आवारा पशुओं से फसलों का नुकसान,गन्ने के बकाया भुगतान,बिजली की समस्या,नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा,आदि दर्जनों समस्याओं पर पंचायत में चर्चा करने के बाद भाकियू पदाधिकारियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम न्यायिक राजेंद्र सिंह,तहसीलदार आलोक कुमार की मौजूदगी में डीएम के नाम मोदीनगर एसडीम पूजा गुप्ता (आई ए एस) को  अपना दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल समाधान कराने की मांग की गई।
एसडीम पूजा गुप्ता ने किसानों को जल्द समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
महिला जिला अध्यक्ष ममता चौधरी ने कहा 19 फरवरी को महिला विंग की महापंचत अधिक से अधिक संख्या में पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया।
मासिक बैठक में यह भाकियू पदाधिकारी रहे मौजूद 
इस मौके पर बाबा परमिंदर आर्य, जिला प्रवक्ता संजीव चौधरी,जिला उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पवन चौधरी,तहसील अध्यक्ष वेदपाल मुखिया की टीम  ,तहसील अध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह (दुहाई ),चेयरमैन पिंटू चौधरी  (अमराला) की टीम , मुस्तफा चौधरी,मनबीर प्रधान जी(लोनी ) ,जिला युवा सचिव सचिन तेवतिया ,संजीव जांगला (लोनी),पप्पी नेहरा,कुशलवीर सिंह,चंद्रपाल पहलवान,सतेंद्र तेवतिया,हरीश तेवतिया,महेंद्र सिंह,मोजीराम, फकरू प्रधान, ,टीनू चौधरी आदि के अलावा  महिला विंग की महानगर अध्यक्ष मंजू चौधरी अपनी टीम के साथ मासिक बैठक में  मौजूद रही।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें