Modinagar news स्थित छाया पब्लिक स्कूल के सभागार में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि एसबीआई गोविंदपुरी ब्रांच की मैनेजर गीतू गुप्ता व विद्यालय प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी प्रधानाचार्य डॉ. अरुण त्यागी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की पोशाक पहनकर अपनी कला का प्रदर्शन किया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर अतिथियों व अभिभावकों की खूब प्रशंसा बटोरी।
मुख्य अतिथि गीतू गुप्ता ने कहा कि बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, इससे उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है। जिससे वह समाज के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा के अपने स्कूल माता-पिता व शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करते हैं।
विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि जीवन में माता-पिता और गुरुजनों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। गुरूजनों के आशीर्वाद से तरक्की और खुशहाली का रास्ता सरल हो जाता है।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने विजेता छात्र और छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य डॉ. अरुण त्यागी ने भी अभिभावकों व मुख्य अतिथियों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मूलचंद, नीतू राघव, चित्रा दीक्षित, कुसुम शर्मा,ममता शर्मा, शुभांगी त्यागी, सपना, शिक्षक शिक्षाओं का विशेष योगदान रहा।