Dadri News: अवैध नशे पर सख्ती, युवाओं को जागरूक करने के निर्देश नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

Dadri News: नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक वीरवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे ने की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध नशे के स्रोतों पर सख्त प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए व्यापक स्तर पर युवाओं और आमजन को जागरूक किया जाए।अंतर्राष्ट्रीय नशा एवं मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू उन्मूलन संबंधित आईईसी कैलेंडर का विमोचन भी किया गया, जिसमें तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई है।
एडीएम ने निर्देशित किया कि स्कूल-कॉलेज, छात्रावास, पीजी, आरडब्ल्यूए और संस्थानों में औचक निरीक्षण कर नशे की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। नशा मुक्त शपथ पत्र लेने वाले संस्थानों को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही टोल फ्री नंबर का प्रचार कर नशे की जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखने को कहा गया।
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह,  जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ डा. श्वेता खुराना, पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Greater Noida: पत्नी से कहासुनी होते ही युवक ने खुद को मारी गोली

यहां से शेयर करें