Greater Noida: दादरी के रायपुर बांगर गांव के पास लाल बिल्डिंग फ्लैट के बाहर बीती रात एक युवक ने पत्नी से कहासुनी होने के बाद खुद को गोली मार ली। गोली युवक के सिर में लगी, जिसे गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के जौचना गांव निवासी ऋषभ (24) के रूप में हुई है। वह लाल बिल्डिंग स्थित फ्लैट में किराए पर अपनी पत्नी के साथ रह रहा था।
दो साल पहले हुई थी लव मैरेज
परिजन के मुताबिक, दो साल पहले ऋषभ ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से वह रायपुर बांगर गांव के पास लाल बिल्डिंग फ्लैट में किराये के मकान में पत्नी के साथ रह रहा था। इन दिनों कुछ काम नहीं होने के कारण बेरोजगार था। इस कारण पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। बुधवार रात खाना खाने के बाद पति और पत्नी दोनों सोने के लिए चले गए थे। रात करीब ढाई बजे उसने फ्लैट के बाहर जाकर पिस्टल से खुद के सिर में गोली मार ली।
घटना के वक्त उसकी पत्नी फ्लैट के अंदर सो रही थी। गोली की आवाज और हंगामा सुनकर वह बाहर आई तो पति को खून से लथपथ देखा। कुछ देर बाद पड़ोस के लोग बाहर आए, तो देखा कि युवक जमीन पर लहूलुहान पड़ा था। परिजन आनन-फानन उसे ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं मौके से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। जिस पिस्टल से युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की वह अवैध थी। पुलिस के अनुसार ऋषभ बीते कुछ दिनों से पारिवारिक तनाव से जूझ रहा था।
यह भी पढ़ें: भारत की विदेश नीति: संविधान, सिद्धांत और वैश्विक स्थिति