नेहरू वर्ल्ड स्कूल में विशेष संगीत कार्यक्रम

ghaziabad news  शास्त्री नगर स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल में स्पिक मैके के सहयोग से एक विशेष संगीत कार्यक्रम में प्रख्यात संतूर वादक पं. अभय रुस्तम सोपोरी ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति से छात्रों और उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्कूल प्रवक्ता नेहा चौधरी और पूर्णिमा चौधरी ने शुक्रवार को यह जानकारी मीडियाकर्मियों को दी।
कश्मीर के 300 वर्ष पुरानी सोपोरी सूफियाना घराने से ताल्लुक रखने वाले सोपोरी ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहरी समझ और विशिष्टता से छात्रों को अवगत कराया। उनके साथ तबले पर दुर्जय भौमिक ने संगत की,कार्यक्रम में छात्रों को रागों की संरचना, सुरों का संयोजन और भारतीय संगीत की परंपरा के बारे में जानकारी दी गई। पं. सोपोरी ने संगीत को एक संवादात्मक अनुभव बना दिया।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें