ghaziabad news जीडीए ने मोदीनगर क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर की गई। जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-2 के नेतृत्व में मलकीत सिंह, बृजेश शर्मा और अरुण तोमर द्वारा ग्राम अबूपुर में खसरा संख्या-224 पर लगभग 10 बीघा क्षेत्र में, सतीश शर्मा, केशव शर्मा और बबीता द्वारा ग्राम काजमपुर में खसरा संख्या-99/1 पर 10 बीघा क्षेत्र में, और अजय कुमार, ओमवीर शर्मा और अमित गुप्ता के ग्राम सीकरी कला में खसरा संख्या-423 और 472 पर लगभग 15 बीघा क्षेत्र में अवैध रूप से कालोनी विकसित करने के लिए सड़कों का निर्माण और प्लॉटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण की टीम ने कॉलोनाइजरो की बनाई सड़कों, बाउंड्रीवॉल, साइट आॅफिस आदि को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कॉलोनाइजरों और निर्माणकर्ताओं ने भारी विरोध प्रकट किया, लेकिन प्राधिकरण और पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया।
जीडी वीसी अतुल वत्स ने अपील की कि वे अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में भूखंडों का क्रय-विक्रय न करें, क्योंकि इस प्रकार की संपत्ति में निवेश करने से उन्हें वित्तीय नुकसान और धोखाधड़ी का सामना करना पड़ सकता है।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
इस मौके पर सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर, मेट, स्थानीय पुलिस बल और प्राधिकरण पुलिस बल मौजूद रहा।
ghaziabad news