गाजियाबाद:सीजन की सबसे तेज बारिश, सड़को पर तैरते रहे फ्रिज
1 min read

गाजियाबाद:सीजन की सबसे तेज बारिश, सड़को पर तैरते रहे फ्रिज

गाजियाबाद में आज सुबह से सीजन की सबसे तेज बारिश हो रही है। स्थिति ये हो गई कि सुबह 9 बजे सड़कों पर अंधेरा छा गया। पहले काले बादल घुमड़कर आए, फिर तेज बारिश होने लगी। कैला भट्टा इलाके में तेज बारिश के चलते दुकान के बाहर रखे कई फ्रिज गलियों में बहने लगे। वही नोएडा में भी जमकर बारिश हुई। तेज बारिश से गर्मी से थोड़ा निजात मिली है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह गया है। हालांकि बारिश के चलते लोनी, कविनगर, खोड़ा, इंदिरापुरम सहित कई इलाकों में जलभराव की सूचनाएं आई हैं। गौशाला अंडरपास में करीब 20 फीट पानी भर गया। राजनगर एक्सटेंशन में दीवार गिरने से लंबा जाम लग गया। गाजियाबाद के ज्यादातर इलाके पानी से डूबे नजर आए। और तो और, नगरायुक्त नितिन गौड़ के सरकारी आवास में भी बारिश का पानी घुस गया।

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र राजनीति: दिल्ली को सब था पता और अजीत पर था भरोसाः चव्हाण

 

बारिश के कारण गिरी बेसमेंट की दीवार
राजनगर एक्सटेंशन में गौर ग्लोबल सोसाइटी के पास एक बड़े हिस्से में बेसमेंट खोदा जा रहा था। दसी दौरान दीवार तेज बारिश में ढह गई है। इसका कुछ मलबा रोड पर आ गिरा है। इस वजह से राजनगर एक्सटेंशन की एक रोड पूरी तरह ब्लॉक हो गई है। यहां की एक वीडियो सामने आई है। जिसमें दूर तक वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। राजनगर एक्सटेंशन रोड गाजियाबाद को दिल्ली से भी जोड़ती है। हजारों नौकरीपेशा सुबह इसी रोड से दिल्ली के लिए निकलते हैं, जो जाम में फंसे हुए हैं।

यहां से शेयर करें