Solution Day: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 185 प्रकरण आये, 8 का हुआ समाधान

Solution Day:

Solution Day: कानपुर। तहसील नर्वल कानपुर नगर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 185 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 8 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी लंबित मामलों का निस्तारण शासनादेश में निर्धारित सात दिवसों की समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने कहा कि प्रत्येक प्रकरण की मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगे।

Solution Day:

संपूर्ण समाधान दिवस में आयी अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद से जुड़ी रहीं। डीएम ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता पूर्वक सुना। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लेखपालगण क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमणशील रहें और किसी भी सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति में तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रकरणों का समाधान स्थलीय सत्यापन और सभी संबंधित पक्षों की उपस्थिति में पारदर्शिता के साथ किया जाए।

Solution Day:

विभागवार प्राप्त प्रकरणों में राजस्व विभाग से 87, राजस्व व पुलिस संयुक्त से 17, विकास विभाग से 21, विकास व पुलिस संयुक्त से 18, विद्युत विभाग से 11, जल विभाग से दो, पूर्ति विभाग से एक, जिला पंचायत राज विभाग से आठ, श्रम विभाग से एक, निबंधन विभाग से एक और एनपीसीआई मोबाइल लिंक से संबंधित दो आवेदन थे। शेष प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित थे।

मौके पर कुल 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जयराम पुत्र सूर्यबली, निवासी ग्राम खरौटी के वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित शिकायत का निस्तारण किया गया। किशोरी लाल पुत्र मनिया, निवासी ग्राम साढ़ के मत्स्यपालन आवंटन से संबंधित शिकायत का निस्तारण किया गया।मलखान सिंह यादव, निवासी ग्राम अरंजहामी के राशनकार्ड में संशोधन संबंधी शिकायत का निस्तारण हुआ।

Solution Day:

इसके अतिरिक्त चार दिव्यांगजनों के बैंक खाते एनपीसीआई से लिंक किए गए, पांच को दिव्यांग पेंशन हेतु पंजीकृत किया गया, आठ को सहायक उपकरण के लिए, सात को आय प्रमाण पत्र व तीन को राशन कार्ड के लिए आवेदन भरवाया गया। शिविर में जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया और प्रमाण पत्र एवं उपकरण वितरित किए। विभिन्न विभागों की समन्वित सहभागिता से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Solution Day:

यहां से शेयर करें