Yoga Day: प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से खादी और योग वैश्विक आंदोलन बन चुका है : मनोज कुमार

Yoga Day:

Yoga Day: नई दिल्ली। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली के ऐतिहासिक राजघाट स्थित मुख्यालय में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने आयोग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं खादी जगत से जुड़े गणमान्यजनों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” रही, जो इस वैश्विक विचार को प्रोत्साहित करती है कि हमारी पृथ्वी और हमारा स्वास्थ्य आपस में गहराई से जुड़े हुए हैं।

Yoga Day:

मनोज कुमार ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से आज खादी और योग एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है। योग न केवल शरीर और मन को स्वस्थ करता है, बल्कि यह ‘खादी’ के आत्मशुद्धि और आत्मनिर्भरता के विचार से भी गहराई से जुड़ा है। प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार ‘मन की बात’ और अन्य माध्यमों से योग व खादी दोनों को जन-जन तक पहुंचाया है, वह भारत की सांस्कृतिक शक्ति का पुनर्जागरण है। उन्होंने कहा कि आज का आयोजन ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के विचार को आत्मसात करते हुए आत्मबल और सामाजिक समरसता की भावना को भी पुष्ट करता है।

Yoga Day:

Delhi News: दिल्ली सरकार ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया

यहां से शेयर करें