‘Operation Sindoor’ की सफलता पर शौर्य अभिनंदन यात्रा, सैनिकों को श्रद्धांजलि

‘Operation Sindoor’

‘Operation Sindoor’ नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में भारतीय सशस्त्र बलों के सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की उपलब्धि का उत्सव जोर-शोर से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित ‘शौर्य अभिनंदन यात्रा’ में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सर्वसमाज, स्वयंसेवी संस्थाएं, एनजीओ, आरडब्ल्यूओ और अन्य संगठनों की महिलाओं के साथ पूर्व सैनिक, शहीद परिवारों के सदस्य, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक शामिल हुए।

‘Operation Sindoor’

यात्रा का उद्देश्य देशवासियों को सेना की वीरता से परिचित कराना और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना था। हाथों में तिरंगे और भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूंज उठा। महिलाओं ने भजन गाते हुए जयकारे लगाए और वीर सैनिकों के सम्मान में यात्रा को एक श्रद्धांजलि स्वरूप बनाया।

Stock Market: गिरते बाजार को मिला ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई छलांग!’

एक सहभागी महिला ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर हमारे सैनिकों की वीरता और रणनीतिक दक्षता का प्रतीक है। यह यात्रा उन्हें सम्मान देने का एक छोटा-सा प्रयास है।” यात्रा के अंत में सैनिक परिवारों को सम्मानित किया गया और घोषणा की गई कि ऐसी यात्राएं देशभर में नियमित रूप से आयोजित होंगी।

‘Operation Sindoor’

Good News: सौर ऊर्जा की रफ्तार पर मारुति सुजुकी, लगाएगी 925 करोड़ की ‘ग्रीन’ गियर!

यहां से शेयर करें