पुनीत गुप्ता ने पुस्तक बैंक को कीमती किताबें की दान

Dadri News: सामाजिक सरोकार और शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए गुरुग्राम सेक्टर-14 निवासी छात्र पुनीत गुप्ता ने उम्मीद संस्था घिटोरनी, दिल्ली के पुस्तक बैंक में कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की महत्वपूर्ण पाठ्य् ापुस्तकें दान कीं। पुनीत गुप्ता लंबे समय से संस्था से जुड़े हुए हैं और जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता हेतु समय-समय पर योगदान देते रहे हैं।

संस्था की ओर से बताया गया कि इन किताबों से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के कई बच्चों को पढ़ाई में सहायता मिलेगी। संस्था ने पुनीत गुप्ता के इस कार्य को सामाजिक सेवा और शिक्षा सहयोग की मिसाल करार दिया है।  उम्मीद संस्था घिटोरनी की टीम अनिल बैंसला, मनीष लोहिया और कल्लू प्रधान लोहमोड़ उनके गुरुग्राम स्थित निवास पर जाकर पुस्तकें एवं सामग्री एकत्रित की।

संस्था प्रतिनिधियों ने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है, जो जीवन को आगे बढ़ाने की दिशा देता है। ऐसे प्रेरणादायक कदम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। संस्था ने पुनीत गुप्ता और उनके परिवार के इस सामाजिक योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े: छठ महापर्व के संध्या अर्घ्य पर छाए मतदाता जागरूकता के संदेश, नौकाओं से घाटों तक पहुँचाया गया चुनावी संदेश

यहां से शेयर करें