नोएडा एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
noida news ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर लूटने वाला एक लाख का इनामी साइको किलर एनकाउंटर में मारा गया। एसटीएफ और पुलिस को बदमाशों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली नोएडा एसटीएफ के हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार को लग गई।
एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में संदीप पहलवान के सीने और पैर में गोली लग गई। उसे और हेड कॉन्स्टेबल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान संदीप ने दम तोड़ दिया। हेड कॉन्स्टेबल की हालत स्थिर बताई जा रही है। बदमाश संदीप पहलवान हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराजगंज का रहने वाला था। आरोपी के खिलाफ लूट और डकैती के 16 मामले दर्ज थे। ट्रक ड्राइवरों को बहुत ही बेरहमी से मारता था। इसलिए पुलिस इसे साइको किलर कहती थी।
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि 15 मई की रात बदमाश संदीप लोहार ने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर कानपुर में ट्रक से चार करोड़ रुपए की निकिल प्लेट लूटी थी। इस घटना के बाद से फरार था। इस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इसकी तलाश में एसटीएफ भी लगी थी। रविवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि संदीप बागपत के मवीकलां में है। यमुना पुश्ते पर एसटीएफ और बागपत कोतवाली पुलिस पहुंची तो वहां संदीप के साथ इनकी मुठभेड़ हो गई, जिसमें संदीप लोहार को पैर और सीने में दो गोलियां लग गईं। उसे अस्पताल ले आया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
noida news