संगारेड्डी (तेलंगाना)। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित सिगाची फार्मा कंपनी में सोमवार सुबह भीषण विस्फोट और आग की घटना सामने आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में 6 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि 20 से अधिक कर्मचारी घायल हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रिएक्टर फटने से हुआ हादसा
फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, यह हादसा पसामैलाराम फेज-1 स्थित फार्मा कंपनी में उस वक्त हुआ जब एक रिएक्टर में तेज धमाका हुआ। धमाका इतना भीषण था कि पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई। आग लगने के बाद धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दिया, जिससे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के वक्त फैक्ट्री में थे सैकड़ों कर्मचारी
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब फैक्ट्री में कई कर्मचारी काम कर रहे थे। धमाके के तुरंत बाद 11 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अभी नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि
हालांकि अभी तक किसी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों में कई उत्तर प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों से आए प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं। कुछ कर्मचारी बाल-बाल बचने में सफल रहे, जबकि कई लोग भीषण आग में झुलस गए।
जांच के आदेश, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना के बाद फैक्ट्री की सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े हो गए हैं। जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है कि रिएक्टर में प्रेशर या तकनीकी खराबी के कारण विस्फोट हुआ।
100 मीटर दूर जा गिरे मजदूर
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि विस्फोट की वजह से इंडस्ट्रियल शेड के चिथड़े उड़ गए। धमाका इतना जोरदार था कि कुछ मजदूर करीब 100 मीटर दूर जा गिरे। एक अधिकारी ने बताया, “लगभग सभी मजदूर फैक्ट्री से बाहर निकल आए, लेकिन कुछ मजदूरों के अभी भी के अंदर फंसे होने की आशंका है।”
लोगों को सांस लेने में दिक्कतें
अधिकारियों ने बताया है कि हादसे में आस-पास की बिल्डिंगों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। विस्फोट के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है। आसपास के क्षेत्रों में काला धुआं फैलने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत भी सामने आई है। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।