Politics News: नई दिल्ली: दिल्ली के श्रम एवं रोजगार मंत्री कपिल मिश्रा ने वर्ष 2025 में यह संकल्प लिया था कि राज्य सरकार बेरोजगारी को पूरी तरह समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और प्रत्येक युवा को उसकी योग्यता व रुचि के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
Politics News:
श्री मिश्रा की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में दिल्ली के युवाओं के लिए श्रमिक से लेकर इंजीनियर, टेक्निकल से लेकर नॉन-टेक्निकल सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करने की रणनीति पर चर्चा हुई थी। बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों और औद्योगिक संगठनों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित कर रोजगार से जुड़ी ठोस रणनीति तैयार करना था।
Politics News:
उन्होंने बैठक में कहा था, “दिल्ली का हर युवा हमारी प्राथमिकता है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बेरोजगार न रहे। चाहे वह किसी भी क्षेत्र से हो – मजदूरी, इंजीनियरिंग, तकनीकी या गैर-तकनीकी – सभी के लिए रोजगार सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है।”
मंत्री ने यह भी जानकारी दी थी कि वर्ष 2025-26 के बजट में रोजगार मेलों के आयोजन का विशेष प्रावधान किया गया है। इसके तहत दिल्ली के युवाओं और नियोक्ता संस्थानों के बीच सीधा संपर्क स्थापित करने हेतु एक साझा मंच तैयार किया गया था। इसी योजना के अंतर्गत जुलाई 2025 में पहला विशाल जॉब मेला आयोजित किया जाना प्रस्तावित था, जो राजधानी के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलने वाला था। मिश्रा ने सभी संबंधित हितधारकों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया था ताकि युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
Politics News: