Pathaan: असम के सीएम को जब शाहरुख खान ने किया फोन
1 min read

Pathaan: असम के सीएम को जब शाहरुख खान ने किया फोन

Pathaan: बाॅलीवुड बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान पर लगातार विरोध के हमले किये जा रहे है हालांकि फिल्म रिलिज होने से पहले ही कई गुना कमा चुकी है। एक तरफ फैंस किंग खान की बड़े पर्दे पर वापसी के लिए बेताब हैं, तो दूसरी ओर फिल्म का विरोध भी हो रहा है। दरअसल, बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर सवाल उठ रहे हैं और इसमें बदलाव की मांग की जा रही है। वहीं, हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के शाहरुख को नहीं जानने वाले बयान के बाद शाहरूख खान ने उनसे बात की है। शाहरुख खान ने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में कोई घटना होने के बारे में चिंता व्यक्त की है। जिस पर सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है।

read also : Pathaan On Burj Khalifa: दुनिया की सबसे उचीं बिल्डिंग पर चला पठान का ट्रेलर

Pathaan: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि शाहरुख खान ने पठान की स्क्रीनिंग को लेकर उनसे बात की है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने आज सुबह 2 बजे फोन किया और गुवाहाटी में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कोई घटना होने पर चिंता व्यक्त की। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का दायित्व है। हम जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो। मालूम हो कि पठान का टेलर दुलिया की सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफा पर भी चल चुका है जिस के बाद फिल्म ने ओर ज्यादा सुर्खियां बटौरी।

यहां से शेयर करें