पाक की अर्थव्यवस्था होने वाली है ध्वस्त, रूक जाएंगी रेल गाड़ियां
1 min read

पाक की अर्थव्यवस्था होने वाली है ध्वस्त, रूक जाएंगी रेल गाड़ियां

 

Pakistan Economy Down Fall :दुनिया भर में मंदी की आशंका जताई जा रही है। इस सबके बीच पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ध्वस्त होने की खबरें आ रही है। पाक सरकार के एक मंत्री के बयान के बाद बवाल शुरू हो गया है। लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा देने के चलते पड़ोसी देश पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ध्वस्त होने के कगार पर आ चुकी है। विदेशी कर्जों के बल पर पाकिस्तान किसी तरह से अपना देश चला रहा है। चीन की गोद में कर्ज लेने के लिए बैठता है तो कभी किसी दूसरे देश के पास कर्ज लेने के लिए पहुंच जाता है। इसी तरह पाक में चीन का एक बड़ी परियोजना चल रही है जिसका मुद्दा हाल ही में पाकिस्तान ने उठाया। इस परियोजना के चलते पाकिस्तान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। चीन-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर परियोजना पर हुई हालिया बैठक में पाकिस्तान ने चीन के सामने पांच महत्वपूर्ण बिजली और रेल परियोजनाओं में हो रही देरी का जिक्र किया। ऐसे में यदि इन प्रोजेक्ट्स में और देरी होती है तो पाकिस्तान में रेलवे लाइन के ठप होने के आसार हैं। वहीं, बिजली उत्पादन पर भी सीधे असर होगा।
चीन को लानी हो इन प्रोजेक्ट्स में तेजी
सीपीईसी की 11वीं संयुक्त सहयोग समिति (जेसीसी) की एक बैठक हुई, जहां पाकिस्तान ने चीन से 18.5 अरब डॉलर की पांच परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने का आग्रह किया। श्द एक्सप्रेस ट्रिब्यूनश् की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल ने आशंका व्यक्त की कि किसी भी तरह की देरी से देश में एक साल में रेल व्यवस्था चरमरा जाएगी और 3,100 मेगावाट बिजली उत्पादन में देरी होगी। इस्लामाबाद ने जिन पांच परियोजनाओं पर काम में तेजी लाने के लिए चीन से अनुरोध किया है, उनमें शामिल हैं – 10 बिलियन डॉलर की मेनलाइन- प् रेलवे परियोजना, 1.2 बिलियन डॉलर की कराची सर्कुलर रेलवे परियोजना, 1.6 बिलियन डॉलर की आजाद पट्टन जलविद्युत परियोजना, 2.5 बिलियन डॉलर की कोहाला बिजली परियोजना और तीन अरब डॉलर की थार ब्लॉक वाली प् कोयला परियोजना। इसी प्रकार अन्य परियोजनाओं पर भी पाक के मंत्रियों की नजर गड़ी है ताकि देश को बर्बाद होने से बचाया जा सके।

यहां से शेयर करें