एनडी कॉलेज का एक दिवसीय एनएसएस शिविर हुआ आयोजित 
1 min read

 एनडी कॉलेज का एक दिवसीय एनएसएस शिविर हुआ आयोजित 

shikohabad news  :  नारायण महाविद्यालय शिकोहाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों का संयुक्त चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. मनीष कुमार योगी व डॉ. वीरेंद्र प्रताप वर्मा के निर्देशन में हुआ । शिविर की शुरुआत महाविद्यालय से एक जागरूकता रैली निकालकर की गई । रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर सुभाष तिराहा, बघेल कॉलोनी होते हुए ग्राम शहजलपुर पहुंची । रैली में स्वयंसेवियों ने मतदाता जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान के नारे लगाकर जनसाधारण को मतदान व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया । गांव में पहुंचकर स्वयंसेवियों ने पांच-पांच का दल बनाया तथा घर-घर जाकर ग्रामवासियों को मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित किया। स्वयंसेवियों ने ग्रामवासियों के साथ मतदान की अहमियत व मताधिकार का उपयोग करने की जानकारी साझा की।
     बौद्धिक सत्र में डॉ. मनीष योगी ने स्वयंसेवियों को शासन द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के बारे में बताया । उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग तथा परिवहन विभाग, फिरोजाबाद द्वारा महाविद्यालय में होने वाले सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों जैसे की गोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता के बारे में स्वयंसेवियों को अवगत कराया । डॉ वीरेंद्र वर्मा ने स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा शपथ, मतदाता शपथ तथा स्वच्छता शपथ दिलवाई । शिविर में राहुल यादव और संतोष कुमार का सहयोग भी रहा ।
यहां से शेयर करें