आज NOIDA हुआ 48 वर्ष का,जानें क्या क्या उपलब्ध्यिां रही
1 min read

आज NOIDA हुआ 48 वर्ष का,जानें क्या क्या उपलब्ध्यिां रही

NOIDA: उत्तर प्रदेश का शो विंडो नोएडा आज 48 वर्ष का हो गया। नोएडा आज अपना 48वा स्थपना दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर नोएडा में दो दिन के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. यह कार्यक्रम 16 से 17 अप्रैल तक अलग-अलग जगह पर हो रहे हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहाना था लेकिन वे नही आए। इस मौके पर सांसद डा. महेश शर्मा, सुरेन्द्र नागर और विधायक पंकज सिह मौजूद रहे। नोएडा प्राधिकरण की ओर से इस बार जश्न के साथ स्थापना दिवस मनाया जा रहा । दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन नोएडा के सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कालेज पर किया जा रहा है। आज मीडिया क्लब और पुलिस के बीच मैच खेला जा रहा है। वही नोएडा स्टेडियम में केक काटा गया है।

यह भी पढ़े : कैमरे में अतीक-अशरफ की तबियत ठीक दिखी, पुलिस क्यो ले गई अस्पताल

सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO Ritu maheshwari) ने बताया कि हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं। आज शाम 7.15 बजे से कई सारे रंगारंग कार्यक्रम होंगे। साथ ही खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। ऐसे में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। तमाम लोग कार्यक्रम में भाग भी ले रहे हैं।


1976 में अस्तित्व में आया था नोएडा
मलूम हो कि नोएडा 17 अप्रैल 1976 में प्रशासनिक अस्तित्व में आया था इसलिए आज के दिन नोएडा दिवस मनाया जाता है। नोएडा प्राधिकरण देश के सबसे अमीर नागरिक निकायों में से एक है। नोएडा उत्तर प्रदेश राज्य के गौतम बुद्ध नगर जिले में स्थित है। पीछले 15 सालो में नोएडा ने तरक्की की एक नई इबारत लिखी है। प्राधिकरण की और से किसी भी सेक्टर में शिकायत मिलते ही उसका समाधान कराया जाता है। इतना ही नही अब स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा को अव्वल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

यहां से शेयर करें