Noida Police K Constable ka Ghaziabad Me Murder: गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के नाहल में नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ की हत्या कर दी गई। इस मामले में आज यानी सोमवार सुबह छह बजे मसूरी थाने में एफआईआर की गई। नोएडा पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए दबिश देने गई थी। नोएडा फेस तीन थाने के एसआई सचिन राठी की तहरीर पर दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि सात पुलिसकर्मी नाहल गांव में आरोपित कादिर को पकड़ने गई थी। इनमें पुलिस टीम में दारोगा उदित सिंह, निखिल, सिपाही सचिन, सौरभ, संदीप कुमार और सोनित शामिल थे।
पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कादिर गांव में मौजूद है। मुखबिर ने पुलिस को यह भी बताया था कि कादिर एक आदतन अपराधी है और पुलिस को देखकर गांव से भाग सकता है, और गांव में कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग रहते हैं।
बता दें कि जब पुलिस टीम ने कादिर को पकड़ने की कोशिश की, उसने और वहां मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस का जोरदार विरोध शुरू कर दिया। रिपोर्ट में लिखा है कि कादिर ने लोगों को उकसाया कि पुलिस उसे पकड़कर ले जा रही है और उन्हें मारने के लिए कहा। इसके बाद भीड़ उग्र हो गई और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की और पथराव भी किया। कॉन्स्टेबल सौरभ को सिर में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कॉन्स्टेबल सोनित भी घायल होकर गिर गए। पुलिस टीम ने अपनी जान बचाने और कादिर को वहां से निकालने की कोशिश की।
आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
घायल अवस्था में कॉन्स्टेबल सौरभ को तत्काल यशोदा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कॉन्स्टेबल सोनित का उपचार चल रहा है। कादिर और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 191(2), 191(3), 190, 131, 125, 121(2), 132, 109(1), 103(1), 61(2), 50, 351(3) और आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी का बयान
गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं जिन लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है, उनकी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे।
थाना फेस तीन पर दर्ज है ये केस
नोएडा पुलिस ने बताया कि थाना फेस 3 पर मुकदमा अपराध संख्या 211/25 धारा 303 (2 )बीएनएस में दर्ज है। इस मामले में कादिर पुत्र खुर्शीद निवासी नहाल थाना मसूरी फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग व पत्थरबाजी की गई। कादिर के खिलाफ 16 मुकदमें दर्ज है जिसमें गैंगस्टर, चोरी लूट आदि के दर्ज हैं। अभियुक्त थाना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर भी है। कादिर को मौके से पकड़कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस विभाग में शोक की लहर
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-3 में नियुक्त स्वर्गीय आरक्षी सौरभ कुमार ने 25 मई की रात में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अदम्य साहस व वीरता का परिचय दिया तथा अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के समस्त पुलिसकर्मी इस घटना से आहत है और उसे शत्-शत् नमन करते हुए अपनी शोक संवेदना प्रकट करते है। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा अपने वेतन से एक लाख रुपये की धनराशि तथा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन से एक दिन के वेतन की अनुग्रह धनराशि आरक्षी स्व सौरभ कुमार के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वरूप, प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।