Noida News: तहब्बुर राणा को जल्द दी जाए फांसी: राजेंद्र पंडित

Noida News: । आतंकवादी विरोधी मोर्चा ने बृहस्पतिवार को एक मीटिंग करके मुंबई हमले  के आरोपी तहब्बुर राणा को लंबी कानूनी लड़ाई लड़कर अमेरिका से खींच कर लाना। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक कूटनीतिक जीत बताया।  इस दौरान आतंकवादी विरोधी मोर्चा के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेंद्र पंडित व प्रदेश संयोजक गुलशन शर्मा मौजूद रहे ।
राजेंद्र पंडित ने कहा आतंक के दुश्मन राणा को फांसी पर लटकाया जाए  और पाकिस्तान के उसके एक-एक साथी जो उस घटना में शामिल थे। उनकी कुंडली खंगली जाए। इस मीटिंग में गुलशन शर्मा ने कहा बेगुनाहों को मारने वाले मानवता के दुश्मन चाहे जहां हो एक न एक दिन उनका अंत निश्चित है। ऐसे आतंकवादी को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए। मीटिंग में बड़ी संख्या में आतंकवादी विरोधी मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे, और सरकार की इस कार्यवाही पर खुशी जाहिर की।

 

यह भी पढ़े : विपक्ष को एकतरफा रिर्पोटिंग से खतराः अखिलेश यादव ने सपाईयों से क्यों कहा इस अखबार को पढ़ना छोड़ दो

यहां से शेयर करें