Noida News: ई-सिगरेट सप्लाई करने वालो की तोड़ी कमर
1 min read

Noida News: ई-सिगरेट सप्लाई करने वालो की तोड़ी कमर

Noida News: देश का भविष्य यानी हमारे युवा आजकल नशे की लत में पढ़ते जा रहे हैं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर देखने को मिला है भारत का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अहम कदम उठाए।
नशे का कारोबार कितने प्रकार का होता है यह शायद उस वक्त पता चलता है जब आपका अपना कोई नशे की लत के दलदल में फंस जाता है। इस बार पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों की कमर तोड़ने का पूरा प्लान बना लिया है। आज थाना सेक्टर 63 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट आदि सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। इनसे करीब 15 लाख रुपए की ई-सिगरेट बरामद हुई है।

यह भी पढ़े: Noida Police: ऑनलाइन फ्रॉड हो जाएं तो यहां तत्काल मिलेगी मदद

Noida News: वैसे तो लोग देखने में सोचते हैं कि यह कोई नशा नहीं है बल्कि नशे की लत इससे छुट्टी है, लेकिन याद रखिए ऐसा नहीं है ई-सिगरेट से नशे की लत लगती है और इसे ही काबू करने के लिए पुलिस दिन रात काम कर रही है एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे (ADCP Central Noida Vishal Pandey) ने कहा कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नशा मुक्त पहल के बाद जिले में यह पहली कार्रवाई हुई है जब नशे के सौदागर ओ पर पुलिस ने इतनी बड़ी चोट पहुंचाई है 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है ज्यादातर यह लोग कॉलेज के छात्रों को ई-सिगरेट बेचते थे।

यह भी पढ़े: Noida फोर्टिस अस्पताल में एसपी दिनेश सिंह भर्ती, हालत गंभीर

एडीसीपी ने बताया कैसे ही है सप्लाई
Noida News: आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये इलेक्ट्रोनिक सिगरेट जो मार्केट में प्रतिबन्धित है, यह हमे 300 से 400 रूपये की मिल जाती है और हम इस सिगरेट को 3500 से 4000 रूपये के बीच कॉलेज में पढ़ने वाले नई उम्र के लड़के व लड़कियों को बेच देते है जिससे हमे काफी मुनाफा होता है। यह सिगरेट व्यक्तियों की सेहत के लिये काफी खतरनाक है यह हम जानते है जिससे जान-माल की भी हानि हो सकती है इसलिये सरकार द्वारा इस सिगरेट पर प्रतिबन्ध लगा रखा है। लेकिन हम लोगों को एक सिगरेट पर 3000 से 3500 रूपये तक मुनाफा हो जाता है। इसलिये हम लोग लालच में आ गये थे आरोपियों द्वारा अधिक पैसे कमाने के लालच में समाज के नयी उम्र के लड़के व लड़कियों को उपरोक्त इलेक्ट्रोनिक सिगरेट अपने मन चाहे दामो पर बेचकर उनके इस नशे का आदी बनाया जा रहा है जिससे स्पष्ट है कि आरोपियों द्वारा उपरोक्त जघन्य अपराध समाज के विरूद्ध किया जा रहा है।

’आरोपियों का पूरा विवरण

1.प्रवीन गौड़ पुत्र वेदप्रकाश निवासी ए 121, गली नं0 5, हिमालयन इन्कलेव, खोड़ा, थाना खोड़ा, जिला गाजियाबाद।
2.आकाश पुत्र मनी राम निवासी ए 113, बालाजी गली, हिमालयन इन्कलेव, खोड़ा, थाना खोड़ा, जिला गाजियाबाद।
3.नितिन गुप्ता पुत्र अशोक कुमार निवासी संगम पार्क, खोड़ा कॉलोनी, थाना खोड़ा, जनपद गौतमबुद्धनगर।
4.आर्यन देव पुत्र किशोर कुमार निवासी मं0नं0 434 गौउशाला फाटक, कैलाश नगर, विजयनगर, थाना विजयनगर, जनपद गाजियाबाद।
5.उमेश पुत्र देव नारायण मूल पता ग्राम बेनीपट्टी, थाना बेनी पट्टी, जिला मधुबनी बिहार वर्तमान निवासी फ्लेट नं0-8, सी ब्लाक 47, जनता फ्लैट, सेक्टर-122, थाना सेक्टर-113, नोएडा।
6.बीरू पुत्र हीरा लाल मूल पता रंजीत गंज, थाना किलोतू, जिला रोहतास, बिहार वर्तमान निवासी मं0नं0 131, गली नं0 5, सदरपुर कॉलोनी, सेक्टर-45, नोएडा।

यहां से शेयर करें