Noida News: मालिक के विश्वास का खून कर गड्ढे में दबाएं 12.30 लाख
1 min read

Noida News: मालिक के विश्वास का खून कर गड्ढे में दबाएं 12.30 लाख

 

Noida News: यदि आपके घर में कोई नौकर काफी लंबे समय से काम कर रहा है और आपका उस पर पूरा विश्वास है तो जरा सावधान हो जाइए। हो सकता है कि किसी दिन यह नौकर आप के विश्वास का खून कर दे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 30 से 15 फरवरी को पुलिस को खबर मिली कि कुछ बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। यह सूचना घर में ही रहने वाले पुजारी और माली ने दी थी। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और मामले की छानबीन शुरू कर दी। छानबीन करते हुए पुलिस डकैती की वारदात की सूचना देने वाले पुजारी मनीष अवस्थी और माली सुग्रीव तक पहुंच गई। मालिक उन पर अधिक भरोसा करते थे। 7 फरवरी को वह निजी काम से मथुरा गए थे और 14 फरवरी को लौटे तो पुजारी एवं मालिक ने योजना बनाकर बेडरूम में रखे लॉकर को छत पर ले जाकर कुल्हाड़ी एवं हथौड़े से तोड़ दिया और इसमें रखी नगदी एक प्लास्टिक के बोरे में भरकर पड़ोस के खाली प्लॉट में खोद कर दबा दी। पुलिस ने 12.30 लाख रुपए बरामद कर लिए हैै। इसके अलावा तिजोरी काटने वाली कुल्हाड़ी वह थोड़ा भी छत से बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े: Noida News: ई-सिगरेट सप्लाई करने वालो की तोड़ी कमर

 

Noida News: डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया कि घटित घटना के संबंध में विवेचना व तथ्यात्मक पूछताछ से पुजारी मनीष एवं माली सुग्रीव की संलिप्ता परिलिक्षित हुई। इसके बाद इन दोनों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए, स्वंय चलकर भवन स्वामी-कारोबारी के ही खाली प्लॉट में फावड़े से गढ्डा खोदकर प्लास्टिक की बोरी में रखी समस्त नगदी को बरामद कराया। नगदी को जब काउन्ट किया गया तो यह 12 लाख 33 हजार रू0 पायी गई, जो सम्पूर्ण बरामदगी है। इसके अतिरिक्त पुजारी व माली ने मकान से तोड़े गए सीसीटीवी कैमरे के डी0वी0आर0 को सीवर लाईन का ढक्कन खोलकर अन्दर से एवं तिजोरी काटने के लिए कुल्हाड़ी और हथौड़ा भी छत से बरामद कराया।


योजना के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद पुजारी व माली ने एक झूठी स्टोरी तैयार की, यह की रात्रि में माली को दो बदमाशों ने एवं पुजारी को तीन बदमाशों ने बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की गई तथा अन्य बदमाशों ने घर में घुसकर तिजोरी को काटकर नगदी, जेवरात लेकर गए है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे के डी0वी0आर0 को भी काटकर ले गए है। यह सूचना घटना के बाद पुजारी ने भवन स्वामीध्कारोबारी को टेलीफोन के द्वारा दी थी।

यह भी पढ़े:Noida फोर्टिस अस्पताल में एसपी दिनेश सिंह भर्ती, हालत गंभीर

Noida News: वर्ष 2021 में 01 मार्च से 29 मार्च के मध्य भी उक्त कारोबारी के घर पर चोरी की घटना हुई थी। जिसमें तीन अपराधी प्रकाश में आए थे, इन अपराधियों में भी एक अपराधी सुमित कारोबारी के घर पर नौकर के रूप में रहा था। चूंकि धार्मिक कर्म कान्डध्अनुष्ठान के चलते कारोबारीध्भवन स्वामी अपने पुजारी मनीष पर अटूट विश्वास करते थे तथा घर के सभी तरह के गोपनीय जानकारी साझा करते थे, इसी विश्वास का फायदा उठाकर पुजारी ने योजना बनायी कि तिजोरी काटकर मैं, नगदी व जेवरात चोरी कर लूंगा और फर्जी कहानी तैयार कर वर्ष 2021 में इसी मकान में हुई चोरी की घटना में प्रकाश में आए तीन आरोपियों, जिसमें एक पूर्व नौकर भी शामिल रहा था, इन्ही पर इस घटना का आरोप लगा दिया जाएगा और हम साफ बच जायेंगे।

यहां से शेयर करें