Noida Breaking News: घर में सफाई करते वक्त दो युवकों की मौत, दीवार तोड़कर शव निकाले बाहर, मकान मालिक पर ये आरोप
1 min read

Noida Breaking News: घर में सफाई करते वक्त दो युवकों की मौत, दीवार तोड़कर शव निकाले बाहर, मकान मालिक पर ये आरोप

Noida Breaking News:कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 26 में देर रात सफाई करते वक्त दो युवकों की मौत हो गई। ये दोनों युवक एक मकान सॉफ्ट्रे में सफाई करने के लिए उतरे थे, लेकिन कई घंटों तक जब वो बाहर नहीं आए तो मकान मालिक को लगा कि न जाने क्या हुआ। उसने दोनों को खिड़की से आवाज़ देनी शुरू की लेकिन जब कोई आवाज नहीं आयी, तब जाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि सॉफ्ट के अंदर जाने का खिड़की के अलावा कोई और रास्ता नहीं है, लेकिन खिड़की के जरिये जाना खतरे से खाली नहीं था। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने दीवार तोड़नी शुरू की। दीवार तोड़कर ही दोनों को बाहर निकाला गया।

Read Also: दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की इन छात्रों ने दी धमकी, ऐसे पहुंची पुलिस

 

बेहोशी की हालत में उन्हें कैलाश अस्पताल लाया गया। जहाँ डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले लूनी मण्डल और कोकल मण्डल को करीब 8रू00 बजे सेक्टर 26 के ए 94 में सफाई करने के लिए बुलाया था। आमतौर पर दोनों सफाई करने के लिए इस मकान में जाते रहते थे। जिस वक्त दोनों सफाई के लिए गए तो दोनों साफ्ट में ही दम घुटने के कारण मर गए। मृतकों के परिजनों ने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मकान मालिक ने लापरवाही बरती और कोई सेफ्टीमेजर नहीं लिए। जिस कारण दोनों लोगों की मौत हो गई। आरोप लगाया कि समय से परिवार वालों को सूचना भी नहीं दी गई। सूचना मिलते ही एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंचे थे। थाना सेक्टर 20 प्रभारी धर्मप्रकाश शुक्ला का कहना है कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जब देखा की अंदर से निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है तो दीवार तुड़वाई गई। दीवार तोड़ते ही जैसे ही दोनों को बाहर निकाल तुरंत अस्पताल लाया गया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया उसके बाद दोनों के परिजनों को तत्काल सूचना दे दी।

यहां से शेयर करें