Noida Police: ऑनलाइन  फ्रॉड हो जाएं तो यहां तत्काल मिलेगी मदद
1 min read

Noida Police: ऑनलाइन फ्रॉड हो जाएं तो यहां तत्काल मिलेगी मदद

 

Noida Police: यदि आपके साथ कोई ऑनलाइन फ्रॉड हो जाए तो घबराए नहीं, इधर-उधर भागे नहीं। थाने के चक्कर नहीं काटने बल्कि सीधे साइबर सेल हेल्पलाइन में फोन घुमाएं और आपको मदद तत्काल मिल जाएगी। ये बात सुनने के बाद हैरान ना हो। आज ऐसी ही सेवा का नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Noida Police Commissioner Laxmi Singh) ने शुभारंभ किया है। उन्होंने दावा किया है कि यहां एक फोन कॉल पर ही पीड़ित को तत्काल मदद मिल जाएगी। इसके लिए उन्हें इधर-उधर थाने भागना नहीं पड़ेगा। जो व्यक्ति चाहेगा की रिपोर्ट दर्ज साबर सेल में हो जाए वह भी होगी, लेकिन उसके बाद संबंधित क्षेत्र के थाने में रिपोर्ट को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े:Noida News: गाड़ी के फैंसी नंबर पाने के लिए ये करें

Noida Police: लक्ष्मी सिंह ने बताया कि साइबर सेल वन स्टाप सेंटर सर्विस साबित होगा। यहां ऐसे जो इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और सिपाही है जिनको साइबर अपराध के बारे में बहुत कुछ नाॅलेज हैं और तुरंत समझ लेंगे की अपराध कैसे हुआ होगा। यहां फोन करने के बाद पीड़ित को इधर-उधर भागना नहीं होगा। लक्ष्मी सिंह ने कहा कि गौतम बुध नगर में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लोगों को जब पता चलता है कि उनके साथ अपराध हुआ है तो वह इधर-उधर भटकते रहते हैं। इसी सब को ध्यान में रखते हुए साइबर हेल्पलाइन शुरू की गई है। अब तक पुलिस ने 1 साल में करीब एक करोड़ रपए रिकवर किए हैं जो कि साइबर अपराध के अनुपात में बेहद कम है। हेल्प लाइन 1930 और 01204846100 है जिस पर काॅल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी।

यहां से शेयर करें