Noida News: विकास कार्यों में प्राधिकरण सुस्तः फोनरवा ने जताई चिंता, सीईओ से मिल कहा

Noida News: । फेडरेशन आॅफ नोएडा रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. से प्राधिकरण दफ्तर में मुलाकात कर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में लंबे समय से लंबित विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर नाराजगी जताई। कई स्थानों पर चल रहे कार्यों को लेकर उन्हें अवगत भी कराया गया।

फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताई सेक्टरों की हालत
फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि फोनरवा के पास 50 से अधिक आरडब्ल्यूए के विभिन्न सेक्टरों से संबंधित समस्याओं के लगभग 200 से अधिक पत्र प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा अन्य आरडब्ल्यूए कि सेक्टर से संबंधित समस्या भी लंबित हैं। योगेंद्र शर्मा ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा विकास से संबंधित कार्यों पर समय पर कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे सेक्टरों में बुनियादी सुविधाओं का विकास ठप पड़ा है। जिससे स्थानीय निवासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महासचिव के. के. जैन ने बताया कि आरडब्ल्यूए द्वारा बार-बार लिखित निवेदन दिए गए, लेकिन निर्णयों की जानकारी नहीं दी जाती, जिससे पदाधिकारियों को बार-बार प्राधिकरण कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
लंबित कार्यों को पूरा करने का आग्रह
प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ से आग्रह किया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए।इस अवसर पर मिलने गए प्रतिनिधिमंडल को मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. ने आश्वासन दिया कि सभी लंबित कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया की 19 अप्रैल को सभी सर्कल के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर त्रिलोक शर्मा,विजय भाटी,सुशील यादव, अशोक मिश्रा, प्रदीप वोहरा,राजेश सिंह आदि उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें: जय हिन्द जनाब की खबर का असरः सलारपुर में चला प्राधिकरण का बुलडोजर, भूमाफिया बना रहे फ्लैट

यहां से शेयर करें