Noida Breaking:बड़ी-बड़ी कंपनी वालों से मांग रहे फिरौती
1 min read

Noida Breaking:बड़ी-बड़ी कंपनी वालों से मांग रहे फिरौती

Noida Breaking:आजकल फिरौती मांगने का अंदाज अलग हो गया है। दरअसल अब किसी व्यक्ति को किडनैप करके फिरौती नहीं मांगी जाती बल्कि ऑनलाइन बड़ी-बड़ी कंपनियों के सरवर हैकर फिरौती मांगी जा रही है। सेक्टर 63, 64 और 65 में करीब दो दर्जन से अधिक फैक्ट्रियों एवं कंपनियों के सर्वर हैक हो चुके हैं। जिससे उनमें काम ठप हो गया है।

खास बात ये है कि ये कंपनी संचालक पुलिस को सूचना देने से परेहज कर रहे है। उनका मानना है कि पुलिस इस मामले में हैकरों तक नही पहुंच पाएंगी। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि हैकरों ने सरवर हैक करने के बाद कंप्यूटर पर अपना नंबर डिस्प्ले कराया है और कहा है कि इस नंबर पर बात करें और करोड़ों रुपए में फिरौती भी मांगी है। तभी जाकर वह आपका डाटा आपको लौट आएगा। इस तरह के हैकरों से बिजनेसमैन परेशान हो रहे हैं। विभिन्न कंपनियों के सर्वर पर अपना डाटा रखकर कारोबार करने वाले लोग बेहद परेशान हैं।

 

यह भी पढ़े:Greater Noida:आखिर क्यो गायब हुई रेयान स्कूल प्रीसिंपल

 

Noida Breaking:उनके पास पुलिस में जाने का ऑप्शन है लेकिन पुलिस समय रहते कार्यवाही नहीं करती। जिस कारण उनका और नुकसान हो जाता है। नाम ना छापने की शर्त पर एक बिजनेसमैन ने बताया कि उनकी चार कंपनियां है। चारों कंपनियों का डाटा है हैकरों ने हैक कर लिया। इसके बाद उनसे फिरौती मांगी गई लेकिन उन्होंने एक लोकल सर्वर अपने कंपनी में भी लगाया था। जिस कारण उनका कुछ डाटा बच गया और कुछ नष्ट हो गया लेकिन वह हैकरांे के सामने झुके नहीं।

यह भी पढ़े:Uttar Pradesh:देश की संपत्ति को सरकार ने अडानी को ही क्यो बेचा

 

उन्होंने अब अपना अलग से सरवर खरीद लिया है। ताकि उनके यहां कार्य करने वाले कर्मचारी अपना ई-मेल अपने ही सर्वर पर चला सकें। ठीक इसी तरह एक्सपोर्ट की कंपनी चलाने वाले व्यक्ति के साथ भी हुआ है। उनका भी सर्वर हैक कर लिया गया, यानी उन्होंने सरवर प्रोवाइडर से स्पेस खरीदा हुआ था। ऐसे में उनके बिजनेस पर सीधा असर पड़ रहा है।

पता चला है कि हैकर लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों रुपए में फिरौती मांग रहा है। आपको मालूम होगा कि कुछ दिन पहले दिल्ली के एम्स अस्पताल का सर्वर भी हैकरो ने हैक किया था। इसके बाद फिरौती मांगी गई। कुछ दिनों तक दिल्ली पुलिस मामले को दबाती रही। इसकेे कई महीने बाद मामला सुलट सका।

यहां से शेयर करें