Greater Noida:आखिर क्यो गायब हुई रेयान स्कूल प्रीसिंपल

Greater Noida:ग्रेटर नोएडा रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा 2022-23 सत्र में दाखिले के नाम पर की गई लूट एवं धोखाधड़ी के विरोध में अभिभावकों की शिकायत पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां सुनवाई हुई, जिसमें रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों को बुलाया गया था। सुनवाई में स्कूल की प्रधानाचार्य नहीं पहुंची लेकिन अभिभावक पहुंचे और अपनी शिकायत की।

अभिभावक सुंदर प्रजापति ने बताया कि स्कूल के द्वारा दाखिले के नाम पर की गई लूट एवं धोखाधड़ी के विरोध में पिछले कई महीनों से लगातार हम लोग आंदोलन कर रहे हैं जिसके तत्पश्चात अब अपार आयुक्त महेंद्र प्रसाद मेरठ के नेतृत्व में जांच चल रही है, जिस जांच में आज सुनवाई हुई। लगभग 20 अभिभावक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी बात बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी के सामने रखी।

यह भी पढ़े:Noida News:कैलाश अस्पताल में मची भगदड, जाने क्यों

Greater Noida:करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चैधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि सुनवाई में सभी बातों को रखा गया एवं लिखित शिकायत दी गई उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग गौतम बुध नगर के द्वारा इस भ्रष्टाचार का खुलासा जल्द नहीं किया गया तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं अभिभावक मिलकर जल्दी एक ब?े आंदोलन की भूमिका बनाएंगे। इस दौरान सतेंद्र कपासिया, सुंदर प्रजापति, योगेश भाटी, मृदुल पचैरी ,अंकित त्यागी, फतेह सिंह, जयंत कुमार, सत्येंद्र चैधरी, शिवम कुमार, विपिन चैहान, विशेष लौर, पंकज त्यागी, हरेंद्र शर्मा, बॉबी गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें
Previous post Movie RRR:नाटू नाटू गाने को आस्कर अवाॅर्ड,जाने पूरी कहानी
Next post Noida News:रेव पार्टियों में करते थे ड्रग्स सप्लाई