NOIDA Authority के कर्मचारी कर रहे ग्रेनो के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी
1 min read

NOIDA Authority के कर्मचारी कर रहे ग्रेनो के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी

NOIDA Authority:  नोएडा प्राधिकरण एम्पलाइज एसोसिएशन की कार्यकारिणी मीटिंग में  कई मुद्दों पर विचार विमर्श कर फैसले लिए गए। मीटिंग की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी कुशल पाल सिंह ने की। इस अवसर पर प्रथम मुद्दा रखा गया कि नोएडा प्राधिकरण के जिन कर्मचारियों को ग्रेटर नोएडा में जो प्लॉट दिए गए थे व नोएडा के 414 कर्मचारी को अभी तक ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने नहीं दिए हैं, जबकि अधिकतर कर्मचारियों ने अपने अपने प्लॉट्स की एवज में सारी धनराशि जमा भी कर रखी है। वर्ष 2011 की आवासीय  भूखंड योजना थी। अत: सर्व समिति की सहमति से आवासीय भूखंड योजना मैं प्लॉट दिलाने के लिए कोर्ट जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए मेडिकल कैशलेस के लिए बनाई गई कमेटी से जल्दी आख्या प्राप्त करने के लिए सी ई ओ महोदया से मेडिकल कैशलैस हेतु पुन: अनुरोध करने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा डॉ लाल पैथ लैब जैसी प्रतिष्ठित लैब से नोएडा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारी, अधिकारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी व अधिकारियों की मेडिकल जांच सीजीएचएस दरों पर कराने के लिए सर्व समिति द्वारा निर्णय लिया।  बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़े: Noida : बटन दबाते ही मिलेगा पुलिस का रिस्पांस

NOIDA Authority: गौरतलब है कि एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष चौधरी कुशल पाल सिंह 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। जिसके चलते यह मीटिंग अहम थी। साथ ही पदाधिकारियों ने मांग की महासचिव कपिल शर्मा को शासन से तुरंत नोएडा प्राधिकरण भेजा जाए। क्योंकि महासचिव एक ऐसा पद होता है। जिससे एसोसिएशन चलाने में काफी परेशानी हो रही है। सभी ने एक राय में कहा कि कपिल शर्मा को जल्द नोएडा प्राधिकरण में तैनात किया जाए। कार्यकारिणी मीटिंग में चौधरी कुशल पाल, प्रमोद कुमार ,दीपक चौहान, सतीश यादव ,मीनू खान,महेंद्र , समस्त कार्यकारिणी सदस्य और तीन विशिष्ट सदस्य भी आमंत्रित किए गए।

यहां से शेयर करें