Cleo County Noida: नोएडा से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, सेक्टर 121 में क्लियो काउंटी सोसायटी में रहने वाले मां और बेटे ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की है। ये दोनों काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
दोनों कों गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के भाई की सूचना पर फेज 3 कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां-बेटे को बचाया है। हालांकि, दोनों की हालत अभी नाजुक है।
मां सीमा गर्ग रह रही है अपने बेटे के साथ
क्लियो काउंटी सोसायटी में सीमा गर्ग अपने बेटे सिद्धार्थ गर्ग के साथ सोसायटी में रहती है। सीमा के पति की कुछ दिनों पहले मौत हो चुकी है। परिवार के मुखिया की मौत के बाद आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती गई। मंगलवार की रात सीमा के भाई प्रदीप ने कई बार बहन को फोन किया। फोन नहीं उठने पर उन्होंने फेज 3 कोतवाली जाकर सूचना दी कि उनकी बहन व भांजा दोनों फोन नहीं उठा रहे है। पुलिस ने देरी किए बगैर तत्काल सोसायटी में सूचना दी और मौके पर पहुंची। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।