ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में साप्ताहिक पैठ बाजारों के व्यवस्थित संचालन को लेकर शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया।
नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी जोनल प्रभारी और टीम आपसी समन्वय बनाए रखते हुए साप्ताहिक पैठ बाजारों के संगठनों से विक्रेताओं की सूची प्राप्त करें और उनका सत्यापन करें। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को भी प्रारंभ करने के लिए कहा गया, जिसमें आॅनलाइन प्रक्रिया को समस्त जोनल टीम को समझाया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना में ऋण प्राप्त करने वाले पथ विक्रेताओं को वरीयता देने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव को निर्देशित किया कि जून के प्रथम सप्ताह में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाएं, जिसमें वेंडिंग जोन पर कार्य योजना बनाई जाएगी। नगर निगम ने पथ विक्रेताओं की सहूलियत और शहर के अवैध अतिक्रमण पर विशेष कार्यवाही के लिए योजना बनाने का निर्णय लिया है, जिसमें निर्णय टाउन वेंडिंग कमेटी के माध्यम से लिया जाएगा। टीम को सर्वे करने के लिए फॉर्मेट भी तैयार कराया गया है, जिसमें आधार कार्ड और पथ विक्रेता रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से होना जरूरी है। निगम की इस पहल से साप्ताहिक पैठ बाजारों के विक्रेताओं को सहूलियत मिलेगी और शहर के मार्गों पर आवागमन भी सरल होगा।
ghaziabad news