प्रथम मेजर अंडर-13 बैडमिंटन राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों को मिला एक लाख का पुरस्कार
ghaziabad news नेशनल हाइवे -9 स्थित गोल्फ लिंक के सिटी क्लब में आयोजित प्रथम मेजर अंडर-13 बैडमिंटन राज्य स्तरीय टूर्नामेंट 2025 का शनिवार को समापन हो गया। मंत्री मुख्य अतिथि सुनील शर्मा, डॉ. पी. एन. अरोरा, चेयरमैन, यशोदा ग्रुप अंजुल अग्रवाल, वाइस चांसलर, एचआरआईटी यूनिवर्सिटी; और सतीश शर्मा ने संयुक्त रूप से समापन समारोह का शुभारंभ किया।
मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिताओं से ही खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है। पीन एरोरा ने कहा कि स्वस्थ जीवन और प्रतिभा को निखारने के लिए नियमित प्रेक्टिस जरूरी है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को 1,00,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। सभी निर्णायक मंडल को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सुनील शर्मा एवं डॉ. पी. एन. अरोरा ने सम्मानित किया।
बालक वर्ग सिंगल विजेता
शार्दूल खत्री (कानपुर)
उपविजेता: कुशाग्र द्विवेदी (लखनऊ)
बालक वर्ग डबल्स विजेता
कुशाग्र द्विवेदी (लखनऊ) और शिवेश गुप्ता
उपविजेता: शार्दूल खत्री (कानपुर) और कंदर्प खत्री (कानपुर)
बालिका वर्ग सिंगल्स विजेता
वन्या चौधरी (नोएडा)
उपविजेता: गर्विता त्रिपाठी (मेरठ)
बालिका वग डबल्स विजेता
गर्विता त्रिपाठी और वन्या चौधरी (नोएडा)
उपविजेता: प्रियंका जैसवाल और उर्वशी (वाराणसी)
ghaziabad news