नोएडा में दिनदहाड़े व्यक्ति की हत्या, पुलिस खंगाल रही हत्या के कारण

नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही मौक़े पर DCP नोएडा समय इन तमाम अधिकारी पहुँच गए।

 

DCP नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि हत्या की सूचना पर थाना सेक्टर 24 पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅच कर जॉच की गयी तो ज्ञात हुआ कि कल दिनांक 10.06.25 की शाम को पवन नामक युवक अपने एक अन्य साथी के साथ किराए पर मकान लेने के लिये आया था, मकान पसंद आने पर आज सुबह पुनः दोनों युवक टोकन अमाउंट देने के लिये आये थे एवं मकान की साफ सफाई करने लगे। कुछ देर बाद दोपहर में उक्त युवकों द्वारा अपने दोस्त ओमपाल को मिलने के लिए बुलाया था, दोनों पक्ष एक दूसरे से पूर्व से परिचित हैं। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आने पर मकान मालिक द्वारा कमरे में जाकर देखा गया तो ओमपाल को गोली लगी है। पवन और उसका साथी अपनी स्कूटी छोड़ कर भाग गए हैं।

पुलिस अफ़सर पुलिस बल के मौके पर मौजूद है, मृतक ओमपाल भाटी पुत्र चंद्रपाल सिंह मूल निवासी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर, हाल पता सेक्टर 94 उम्र करीब 40 वर्ष के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। घटना के अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया है, सीसीटीवी फुटेज व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

क्लियो काउंटी में मां बेटे ने खाया जहर, जानिए क्यो उठाया ऐसा कदम

यहां से शेयर करें