meerut news थाना लोहियानगर पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पकड़ा है। आधा दर्जन चोरों के पास से दर्जनभर मोबाइल बरामद किए गए है।
थाना लोहिया नगर के प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द ने बताया कि साहिल पुत्र जमशेद निवासी मस्जिद के पास जमनानगर थाना लोहियानगर ने गत 20/21 जून की रात्रि थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। बताया था कि जमनानगर के पास से चार अज्ञात चोरों द्वारा उसके मोबाइल को चोर कर लिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात्रि रिहान खान पुत्र इस्माईल निवासी नदीम ट्रैडर्स के पास बिजली बंबा बाईपास थाना लोहियानगर, फारूख शेख पुत्र फईम, फरहान कुरैशी पुत्र फिरोज कुरैशी एवं रिहान खान पुत्र इकबाल निवासीगण काशीराम कालोनी थाना लोहियानगर को ग्राम घोसीपुर के पास तिराहा से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद राहुल पुत्र लक्खो निवासी ग्राम खटौटी कुआ थाना कोतवाली जनपद मथुरा व अर्जुन उर्फ मल्लू पुत्र नन्दू निवासी काशीराम कालोनी थाना लोहियानगर को गिरफ्तार किया गया। राहुल के कब्जे से 6 मोबाइल फोन व अर्जुन उर्फ मल्लू के कब्जे से 5 मोबाइल फोन चोरी के बरामद किए गए, जिनके द्वारा बताया गया कि हम दोनों चोरी के मोबाइल फोन सस्ते दामों में खरीद लेते है। इन्हीं मोबाइल को बेचने के लिए मेरठ आ रहे थे, तभी उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
meerut news