Mathura Junction : मथुरा में बड़ा हादसा होने से टला, बैरियर तोड़ कर प्लेटफार्म पर चढ़ी ट्रेन
Mathura Junction : मथुरा| उत्तर मध्य रेलवे के मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर शाम एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब शकूरबस्ती मथुरा जंक्शन ईएमयू गाड़ी बैरियर तोड़ कर प्लेटफार्म पर चढ़ गई।
Mathura Junction :
उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल (North Central Railway Agra Division) की डीसीएम एवं जनसंपर्क अधिकारी (PR) के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है। शकूरबस्ती मथुरा जंकशन ईएमयू (AMU) रात 10 बजकर 50 मिनट पर मथुरा जंकशन पहुंची तथा उससे सभी सवारियां और लोको स्टाफ भी उतर गया लेकिन अगले ही पल गाड़ी अचानक चल पड़ी और प्लेटफार्म नम्बर 2 ए पर चढ गई और कुछ मीटर चलने के बाद अपने आप रूक गई। इस घटना के कारण ओएचई टूटने से रेलगाड़ियों के चलने पर असर हुआ।
उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 2ए को छोड़कर गाड़ियों का संचालन सामान्य की तरह चालू हो गया है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:- PM Modi’s Gujarat : PM मोदी ने पूर्ववर्ती केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, ‘गुजरात को राजनीति के चश्मे से देखती थी सरकारें’
Mathura Junction :