Punjab news : लुधियाना(पंजाब) एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर बुधवार रात भटिंडा में आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के पास खड़ी कार में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गईं। पंजाब पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है, उन्हें संदेह है कि हत्या कहीं और हुई उसके बाद शव को यहां फेंका गया। इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी जो “कमल कौर भाभी” के नाम से इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव थी, इंस्टाग्राम पर 3.84 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स के साथ 1,351 पोस्ट थीं| वह अपने उत्तेजक तस्वीरों और वीडियो से विवाद खड़ा करती थी जिससे रूढ़िवादी सोच रखनेवाले उनसे काफ़ी ख़फ़ा रहते थे| पुलिस सूत्रो की माने तो उन्हें देसी और विदेशी गैंगस्टर से भी धमकिया मिली थी|
Punjab News: मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर,कमल कौर बठिंडा में कार के अंदर मृत पाई गईं
