News: कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की , पिल्ले के काटने से तड़प-तड़पकर मौत

News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के फराना गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रदेश स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी (28) की रेबीज से मृत्यु हो गई। बृजेश जो प्रो कबड्डी लीग की तैयारीयो में जी जान से लगे हुए थे , को लगभग दो-तीन महीने पहले एक कुत्ते के पिल्ले ने काट लिया था। उन्होंने इसे एक मामूली चोट समझकर नजरअंदाज किया और एंटी-रेबीज वैक्सीन न लगवाकर , केवल टेटनस का इंजेक्शन लिया। कुछ हफ्तों के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और 26 जून 2025 को रास्ते में अस्पताल ले जाते समय उनकी तड़प-तड़पकर मृत्यु हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसने लोगों को झकझोर दिया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और जांच शुरू की। यह घटना रेबीज की गंभीरता और कुत्ते के काटने को हल्के में न लेने की चेतावनी देती है।

Jnu News: फातिमा नफीस ने कहा “अपनी आखिरी सांस तक” अपने बेटे का इंतजार करूंगी

यहां से शेयर करें