Greater Noida । दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियाई सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिले के निवासी जय नागर का अकादमी पहुंचने पर अन्य एथलीटों ने स्वागत कर सम्मानित किया।
हाल ही दक्षिण कोरिया के गुमी शहर में 26वीं, एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित दुजाना गांव निवासी जय नागर ने भारतीय पुरुष टीम की ओर से खेलते हुए 400 मीटर रिले दौड़ में बेहतर प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया। पदक हासिल करने भारतीय खिलाड़ी धर्मवीर चौधरी, मनु टीएस, जय नागर और विशाल ने पुरुष 400 मीटर रिले टीम ने 3:03.67 का समय लगाया। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमीक्रॉन तीन स्थित द एथलेटिक्स फ्यूचर अकादमी पहुंचने पर एथलीट का अन्य साथियों ने जोरदार स्वागत कर सम्मानित किया। अकादमी संचालक सोनू भाटी ने बताया कि अकादमी में वह कोच मुन्नी नागर की देखरेख में एथलेटिक्स के गुर सीखता है। इस मौके पर जय नागर ने खिलाड़ियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आने वाली परेशानियों को साझा किया और उनसे निपटने के गुर सिखाए।